Bageshwar News: बागेश्वर जिले के विकासखंड कपकोट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, पोथिंग में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिससे यहाँ पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने जिलाधिकारी बागेश्वर को पत्र लिखकर यथाशीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।
संस्कृत विषय का शिक्षक नहीं, हिंदी भी बाधित
इंटर कॉलेज पोथिंग में वर्तमान में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए संस्कृत विषय का कोई भी शिक्षक नियुक्त नहीं है। वहीं हिंदी विषय के शिक्षक भी लंबे समय से अवकाश पर चल रहे हैं, जिससे इंटर और हाईस्कूल दोनों स्तरों की कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं।
11 के सापेक्ष केवल 6 शिक्षक कार्यरत
विद्यालय में कुल 11 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 6 शिक्षक ही कार्यरत हैं। शेष पद रिक्त होने के कारण विद्यालय में प्रतिदिन औसतन 14 पीरियड खाली जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों की नियमित पढ़ाई नहीं हो पा रही है और शैक्षणिक गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ रहा है।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले बढ़ी चिंता
ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आगामी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जो उनके भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
जिलाधिकारी से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग
ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि विद्यार्थियों के हित और उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही रिक्त शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति या वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो सके और छात्र अपनी परीक्षाओं की उचित तैयारी कर सकें।






