बसंत पंचमी 2026: कब है सिर पंचमी? जानें शुभ मुहूर्त और उत्तराखंड की अनोखी परंपराएँ

On: January 17, 2026 7:24 PM
Follow Us:
basant panchami 2026

Basant Panchami 2026 : इस वर्ष बसंत पंचमी माघ शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि यानि शुक्रवार, दिनांक 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि 23 जनवरी की रात्रि 2 बजकर 28 मिनट से प्रारम्भ होगी और 24 जनवरी की रात्रि 1 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन सरस्वती पूजा का सबसे शुभ समय प्रातः 7 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। इस पोस्ट में हम देवभूमि उत्तराखण्ड में बसंत पंचमी के दिन निभाई जाने वाली धार्मिक और पारंपरिक रीति – रिवाजों के बारे में जानेंगे। 

उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में बसंत पंचमी का त्यौहार ‘सिर पंचमी‘ अथवा ‘श्रीपंचमी‘ के नाम से जाना जाता है। यह पर्व पूरे प्रदेश में बड़े हर्षोल्लाष और पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। लोग घरों में हरयाळी लगाते हैं और पंचमी के गीत गाते गाते हैं। विभिन्न स्थानों में मेलों के आयोजन होते हैं। इस दिन लोग गंगा स्नान का विशेष महत्व मानते हैं और अपने आस-पास की नदियों को गंगा समान मानकर पुण्य स्नान करते हैं। वहीं कृषक परिवार बसंत पंचमी से हलजोत का कार्य प्रारम्भ करते हैं।

बसंत पंचमी के दिन कुमाऊँ में लोग अपने घरों के दरवाजे के चौखट पर गारे अथवा गाय के गोबर से जौ के पौधों को स्थापित करते हैं। साथ ही यहाँ इन जौ के पौधों को अपने सिर पर रखते हैं। अन्य पर्वों की भांति लोक पकवान बनाये जाते हैं। वहीं गढ़वाल में बसंत पंचमी को ‘मिठु भात’ के नाम से जाना जाता है। यहाँ इस दिन मीठे चांवल (मीठा भात) खाने की परम्परा है।

बसंत पंचमी के अवसर पर यहाँ लोग अपने किशोरों के जनेऊ संस्कार संपन्न करवाते हैं। हर शुभ कार्य की शुरुवात आज के दिन से की जाती है। मान्यता है बसंत पंचमी पर जो भी कार्य शुरू किया जाता है उसके लिए कोई भी लग्न सुझाने की आवश्यकता नहीं होती। आज के दिन यहाँ बच्चों के नाक-कान छेदना शुभ माना जाता है।

वहीं बसंत पंचमी के दिन यहाँ हलजोत यानि खेत में जुताई कर बुवाई का कार्य प्रारम्भ करने की परम्परा है। जिस परिवार के पास बैलों की जोड़ी है वे खेत में जाकर रस्म के तौर पर जुताई प्रारम्भ करते हैं वहीं जिस परिवार के पास बैल नहीं होते वे धूप, दीप, खाद, कुदाल लेकर खेत में जाते हैं और वहां खेत तैयार कर हलजोत की इस पारम्परिक रस्म को पूरा करते हैं।

कुमाऊँ में वसंत पंचमी के दिन से बैठकी होली की शुरुवात हो जाती है। इस दिन से श्रृंगार रस के होली गीत गाये जाने लगते हैं। वहीं चारधाम यात्रा की तैयारियों की शुरुवात भी इस दिन से हो जाती है। इस पर्व पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निकाली जाती है।

पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ ही उत्तराखंड में बसंत पंचमी (Bansat Panchami in Uttarakhand) के दिन से छोटे बच्चों की विद्यारंभ करवाई जाती है। उनके लिए पठन-पाठन की चीजें खरीदी जाती है। बच्चों को पीले रुमाल प्रदान किये जाते हैं।

बसंत पंचमी के दिन से बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। अब पहाड़ों में ठण्ड समाप्ति की ओर होता है। यहाँ प्रकृति नये रंग-रूप में दिखनी प्रारम्भ होने लगती है। प्योंली, बुरांश, आड़ू, मेहल आदि नाना प्रकार के फूलों के पहाड़ सजने लगते हैं। न्योली, घुघूती और कफुवा अपनी मधुर बोली से पहाड़ में आये बसंत का स्वागत करते हैं।

विनोद सिंह गढ़िया

विनोद सिंह गढ़िया इस पोर्टल के फाउंडर और कंटेंट क्रिएटर है। करीब 15 वर्षों से वे विभिन्न डिजिटल मंचों के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, परंपरा, पर्यटन आदि से जुड़े लेख और सम-सामयिक घटनाओं पर आधारित समाचार आप सभी तक पहुंचाते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment