उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट (प्रथम व द्वितीय पाली) की बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 16 जनवरी 2026 से 15 फ़रवरी 2026 तक संपन्न की जायेगी।
परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी परीक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित होंगी, जबकि कुछ व्यावसायिक एवं संगीत विषयों की परीक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक संपन्न कराई जाएंगी।
इस वर्ष कुल 2,16,121 छात्र-छात्राएं परीक्षा उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं देंगे, जिसमें हाई स्कूल (10th) में कुल 1,12,679 और इंटरमीडिएट (12th) में कुल 1,03,442 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए राज्यभर में 24 नए परीक्षा केंद्रों को मिलाकर कुल 1,261 केंद्र होंगे। यहाँ हम आप सभी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम 2026 की सूची पोस्ट कर रहे हैं।
Uttarakhand Board Exam Date Sheet 2026


नोट – उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी यह परीक्षा कार्यक्रम यहाँ सामान्य सूचना के लिए पोस्ट की गई है। परीक्षार्थियों को यह सुझाव दिया जाता है कि वे परीक्षा से पूर्व विभाग की वेबसाइट या विद्यालय से प्राप्त अपडेटेड परीक्षा कार्यक्रम अवश्य देखें।










