उत्तराखंड के कुमाऊँ में मकर संक्रांति का त्यौहार ‘घुघुतिया त्यौहार’ के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व पर यहाँ आटे, गुड़ और घी को मिलाकर एक विशेष आकार के खजूर तैयार किये जाते हैं, इनकी आकृति हिंदी की संख्या ४ की भांति होती है। जिन्हें ‘घुघुत’ अथवा घुघुते कहते हैं। इन घुघुतों को यहाँ मकर संक्रांति के दिन कौओं को खिलाये जाते हैं। बच्चे इन घुघुतों की माला गले में धारण करते हैं। Happy Ghughutiya Festival Wishes
घुघूती का त्यौहार कुमाऊँ में बड़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता है। लोग अपने ईष्ट मित्रों को इन घुघुतों को भेंट करते हैं। इसी दिन प्रदेश के बागेश्वर में उत्तरायणी का मेला जो ‘उत्तरैणी कौतिक’ के नाम से जाना जाता है , आयोजित होता है। जिसमें प्रदेशभर से लोग शामिल होते हैं।
Happy Ghughutiya Festival Wishes
यहाँ घुघुतिया त्यौहार के कुछ चुनिंदा बधाई और शुभकामना सन्देश संकलित किये हैं जिन्हें आज के डिजिटल युग में अपने स्नेही जनों को प्रेषित करें –
“काले कौवा काले
घुघुति माला खा ले
लै कौवा भात,
मैं कैं दे सुनक थात
लै कौवा लगड़,
मैं कैं दे भै बैणियों दगड़
लै कौवा बौड़
मैं कैं दे सुनौक घ्वड़”
आप सभी को लोकपर्व घुघुतिया की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
“काले कौवा काले घुघुति माला खा ले…”
आप सभी को हमारे लोकपर्व घुघुतिया त्यौहार (घुघुती त्यार) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके जीवन में सुख, शान्ति एवं उन्नति का वास हो।

आप सभी को घुघुतिया, उत्तरायणी पर्व, मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और इस पावन मास में हमारी भारतीय संस्कृति में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों और उत्सवों की हार्दिक शुभकामनायें। जैसे उत्तरायण को हमेशा सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है, ये उत्तरायण सबके जीवन में नई उम्मीद, नई आशाओं का, नव ऊर्जा का और खुशियों का निरंतर संचार करे। Happy Ghughutiya
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो, आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही कामना है। मकर संक्रान्ति/उत्तरायणी एवं कुमाऊंनी लोकपर्व “घुघुतिया त्यार” की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
घुघुतिया त्यौहार के बधाई सन्देश को फ्री में डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर पर जाएँ : घुघुतिया, उत्तरायणी और मकर संक्रांति के बधाई सन्देश-Happy Ghughutiya Wishes 2026

- बच्चों के इस खास त्योहार घुघुतिया की शुभकामनाएं! हर घर में घुघुते बनें और बच्चों के चेहरे खिलें।
- घुघुती माला पहनकर बच्चे करें शोर, घुघुतिया पर्व की शुभकामनाएं हर ओर!
- उत्तराखंड के इस प्यारे लोकपर्व, घुघुतिया की आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं! यह पर्व हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आईये इस पर्व पर घुघुते का आदान-प्रदान कर आपसी स्नेह को प्रगाढ़ करें।
- गुड़ और पहाड़ी आटे की मिठास साथ में कौवों की पुकार, घुघुतिया पर्व को बनाये ख़ास और लाये खुशियों का बहार! आप सभी को हैप्पी घुघुतिया।
#HappyGhughutiya #GhughutiyaFestival #Uttarakhand #MakarSankranti #PahadiFestival









